निबंध में स्वाति ब भाषण- प्रतियोगिता में अनूप और गौसिया ने मारी बाजी
संवाददाता : सर्वेश कुमार गुप्ता
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद ।बदायूं राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को कल्चरल क्लब की तरफ से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह मनाया गया। इस दौरान भाषण व निबंध प्रतियोगिता कराई गई ।
निबंध प्रतियोगिता में स्वाति मौर्य पहले स्थान पर रही भाषण में अनूप सिंह व गौसिया संयुक्त विजेता बने। निबंध प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर नीति सक्सेना और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से इशराक अहमद और सूर्यांश सक्सेना रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से अनूप सिंह यादव व गौसिया रहे ।
दूसरे स्थान पर नीति सक्सेना तीसरी स्थान पर संयुक्त रूप से निखिल सिंह चौहान और शगुन शर्मा रहे। निर्णायक मंडल में डॉक्टर सतीश सिंह यादव, डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव, डॉक्टर संजय कुमार शामिल रहे थे।