मनुष्य को जीवन परोपकार के लिए ही मिलता: संजीव
संवाददाता : सर्वेश कुमार गुप्ता
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं। बिल्सी ।गांव गुधनी स्थित आर्य समाज मंदिर पर चल रही वेद कथा के तीसरे दिन वेद कथाकार आचार्य संजीव स्वरूप ने कहा कि आपके पास धन कितना है ।
यह बड़ी बात नहीं आपके पास शांति कितनी है यह बड़ी बात है ।रुचि कुमारी ईशा आर्य कौशिकी मुन्नी देवी एवं कमलेश देवी ने कथा के दौरान भजन गाए ।