हरियाली तीज आज : भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक पर्व
संवाददाता : सर्वेश कुमार गुप्ता
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं। बगरैन। प्रतिवर्ष पवित्र श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज उत्सव मनाया जाता है ।
यहीं पर आज 07 अगस्त बुधवार को है ।जिसकी रौनक घरों से लेकर बाजारों में दिखाई पड़ी। सुहागिनों के लिए विशेष इस तीज पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को सौंदर्य संसाधनों के प्रतिष्ठान तथा कलात्मक मेंहदी डिजाइनरों के यहां महिला वर्ग की भीड़ जमा नजर आई।
ध्यान दें कि इस हरियाली तीज उत्सव के मौके पर भगवान से और माता पार्वती की पूजा को वरीयता दी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि तीजोत्सव व्रत रखने पति की दीर्घायु होकर दांपत्य जीवन सुखमय होता है ।
तीज पर्व पर महिलाएं मेहंदी सजाकर सावन गीत गाकर झूला झूलती हैं ।चूंकि सावन मास की इस तृतीया तिथि को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के पुनर्मिलन दिवस के रूप में मान्यता है ।
लिहाजा हर साल को तीजो उत्सव दिवस को सुहागिने अति महत्व देती आ रही है ।जिसके शुभ मुहूर्त काल के विषय में पंडित शिव स्नेही ने बताया ।