सहसवान नगला मे हाई टेंशन बिजली का तार टूट जाने से भैंस की मौके पर मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहसवान नगला मे हाई टेंशन बिजली का तार टूट जाने से भैंस की मौके पर मौत

Friday, August 16, 2024 | August 16, 2024 Last Updated 2024-08-16T07:52:38Z
    Share
सहसवान नगला मे हाई टेंशन बिजली का तार टूट जाने से भैंस की मौके पर मौत

 सहसवान : बिजली का तार टूटकर गिरने से भैंस की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, शांति पुत्र रामगोपाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, 

हाई टेंशन बिजली का तार टूट कर गिर जाने से भैंस की मौत हो गई, वहीं बिजली के करंट में आने से ग्रामीण भी बाल बाल बचे बता दे।

 तहसील क्षेत्र के ग्राम कोतल नगला में बृहस्पतिवार की शाम एक बड़ा हादसा उस वक्त होने से बच गया जिस समय शांति, पुत्र रामगोपाल, की भैंस के ऊपर हाई टेंशन लाइट का तार अचानक टूट कर जा गिरा।


 जिसमें भैंस की मौके पर ही मौत हो गई वही कुछ लोगों के कच्चे बने मकानों के ऊपर भी हाई टेंशन का तार टकराकर नीचे जा गिरा। जिसके कारण कई कच्चे बने मकानों में आग लगने से बचीं,

जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन विभाग ने तत्परता नहीं दिखाई हाई टेंशन लाइट का तार जमीन पर पड़ा रहा उसमें करंट भी दौड़ता रहा कुछ स्थानीय लोगों ने तार को एक तरफ हटना भी चाहा

 जिसमें तेज करंट दौड़ने के कारण कुछ स्थानीय लोगों को करंट भी लग गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, इस घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष है, वहीं ग्रामीणों ने गरीब किसान को भैंस का मुआवजा देने की मांग की है। जिससे मजदूर किसान को बिजली विभाग द्वारा राहत मिल सकेगी, 
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close