घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम को अनियंत्रित हुई डीसीएम ने मारी टक्कर, मासूम बच्ची की मौके पर हुई मौत
रामपुर। घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम को सड़क पर जा रही डीसीएम ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख मौके पर हुई ग्रामीणों की भीड़ ने चालक सहित डीसीएम को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बता दें मामला जनपद के अजीमनगर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम दिलपुरा निवासी मुकेश कुमार जो कि पेशे से रुद्रपुर में पल्लेदारी की मजदूरी का काम करते हैं की 4 साल की बेटी मासूम सृष्टि को आज दिनांक 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार की सुबह घर के बाहर खेल रही थी।
मुकेश का मकान सड़क किनारे बना होने के कारण बेटी घर से बाहर निकल कर सड़क किनारे खेलने आ गई। इसी दौरान धर्म कांटे के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर कच्चे में उतर गई।
वहीं सड़क किनारे कच्चे में खेल रही मासूम दृष्टि को डीसीएम ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे को देख मौके पर एकत्रित हुई ग्रामीणों की भीड़ चालक सहित डीसीएम यूपी 22 बीटी 0908 को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।