जहरीली कच्ची शराब पीने से हुई दो लोगों की मृत्यु
फतेहगंज पूर्वी में कच्ची शराब बनाने का धंधा जोरों पर,,
कल दो लोगों की मृत्यु हो जाने के उपरांत भी पुलिस ने नहीं लिया कोई संज्ञान
24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली कस्बा फतेहगंज पूर्वी में कल दिनांक 1 सितंबर 2024 को जहरीली कच्ची शराब पीने के उपरांत दो लोगों की मृत्यु हो गई फतेहगंज पूर्वी की गिहार बस्ती में कच्ची शराब बनाने का धंधा जोरो सोरों से चल रहा है।
कई बार आवकारी विभाग के द्वारा छापा मारकर उनके लहन को नष्ट कर दिया गया शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए उसके उपरांत भी कच्ची शराब बनाने का धंधा बंद नहीं हुआ ।कच्ची जहरीली शराब पीने के उपरांत आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है।
कल दिन रविवार को भूरे गुप्ता निवासी नहीं कॉलोनी बिलपुर फतेहगंज पूर्वी एवं रघुवीर मिस्त्री निवासी उत्तमगंज पश्चिम कस्बा फतेहगंज पूर्वी की शराब पीने के उपरांत मृत्यु हो गई ।इसके बाद भी कस्बा पुलिस ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया अगर
कच्ची शराब बनाने का धंधा इसी प्रकार चलता रहा तो कई लोग मौत के मुंह में समा सकते हैं ।कच्ची शराब बिकने पर राज्य सरकार को भी लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।।