काली पट्टी बांधकर यूपीएस का किया विरोध
बिसौली-क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आज नई पेंशन योजना का विरोध काली पट्टी बांधकर किया शिक्षकों ने यूपीएस को अस्वीकार्य बताते हुए कहा यह योजना पेंशन के नाम पर छलावा हैं
यूपीएस योजना को शिक्षक किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आहवान पर विरोध कार्यक्रम में अटेवा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार
शर्मा ने कहा यूपीएस(यूनिफाइड पेंशन स्कीम)शिक्षक/कर्मचारियों को पेंशन के नाम पर छलावा हैं।विरोध करने वालों में डॉ नरेश चन्द गुप्ता,शहादत वख्श,राजकुमार शर्मा,नीरज चौहान,विपलव भारती, रामौतार शाक्य,
अश्वनी शर्मा,अब्दुल शकील,यशपाल सिंह, आदि ने काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।यह विरोध छ: सितम्बर तक चलता रहेगा।
इधर त्रिवेणी शहाय इंटर कालेज आसफपुर में भी मनोज कुमार गंगवार,दिनेश पाल सिंह,शिवकुमार,मनोज कुमार मौर्य, राहुल कुमार आदि शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर यूपीएस का विरोध किया।