शिक्षकों-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर चलाया विरोध अभियान,बोले नो एन पीएस,नो यूपीएस,ओनली ओपीएस

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिक्षकों-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर चलाया विरोध अभियान,बोले नो एन पीएस,नो यूपीएस,ओनली ओपीएस

Thursday, September 5, 2024 | September 05, 2024 Last Updated 2024-09-06T06:54:28Z
    Share
शिक्षकों-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर चलाया विरोध अभियान,बोले नो एन पीएस,नो यूपीएस,ओनली ओपीएस
 बिसौली-अटेवा बदायूँ ने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर जनपद में शिक्षक/कर्मचारियो ने काली पट्टी बांधकर एनपीएस व यूपीएस योजना का विरोध किया। जनपद में एक सितम्बर से छ:सितम्बर तक चले विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व अटेवा के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव, व जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने किया।


अटेवा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने यूपीएस व एनपीएस को कर्मचारी व शिक्षक विरोधी बताया। उन्होने कहा कि कर्मचारियों व शिक्षकों का बुढापा सिर्फ पुरानी पेंशन देने से ही सुरक्षित हो सकता है।
पुरानी पेंशन में उनकी भविष्य निधि की सुरक्षा की गारंटी थी जो न एनपीएस में है न यूपीएस में है। देश के समस्त कर्मचारी एनपीएस और यूपीएस को पूरी तरह से नकार चुके हैं। देश भर के कर्मचारियो का संघर्ष केवल और केवल पुरानी पेंशन बहाली के लिए है

और पुरानी पेंशन बहाली तक ये संघर्ष ऐसे ही चलता रहेगा। 
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम व अटेवा के बैनर तले छठे दिन भी शिक्षक/कमर्चारी काली पट्टी बांधकर विरोध जताते रहें। सभी ने अपने कार्यालयों,शिक्षण संस्थाओं में काली पट्टी बांधकर कार्य किया।जनपद में आज एन एम एस दास डिग्री कालेज,

 गिन्दो देवी महाविद्यालय बदायूँ, विकास भवन, नगर पालिका, वन विभाग, सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में डा विक्रांत उपाध्याय,डॉ सत्यम शर्मा,डा संतोष सिंह,डॉ प्रिंस विशाल दीक्षित,डा बैकुंठ लाल शुक्ला,डॉ नीरजा गुप्ता,डा शालू गुप्ता,डॉ शिल्पी मिश्रा,


डा श्रद्धा यादव,डा गार्गी यादव,राजकुमार शर्मा,विपलव भारती, नीरज चौहान,रामौतार शाक्य आदि ने एनपीएस/यूपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close