परीक्षा में गणित का दबदबा कायम, अभ्यर्थियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

परीक्षा में गणित का दबदबा कायम, अभ्यर्थियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें,

Sunday, September 1, 2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T15:08:22Z
    Share
परीक्षा में गणित का दबदबा कायम, अभ्यर्थियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें,
बदायूं। सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन भी अभ्यर्थियों को गणित के सवालों ने खूब उलझाया।
जिले में शनिवार को अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, अमरोहा आदि जगहों से अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आए। परीक्षा देकर बाहर निकले अलीगढ़ निवासी मोहित शर्मा ने बताया

कि परीक्षा में गणित के सवाल कठिन आए। निगेटिव मार्किंग होने की वजह से कई प्रश्नों को छोड़ना पड़ा। मुरादाबाद निवासी श्याम माहेश्वरी ने बताया की पिछली बार की अपेक्षा जो प्रश्नपत्र में सवाल आए हैं। उसमें सामान्य ज्ञान के सवाल काफी आसान रहे। यहीं हाल हिंदी का भी था, लेकिन गणित ने परेशान किया।

सिपाही भर्ती परीक्षा में जो पेपर आ रहे थे। उसकी अपेक्षा शनिवार का प्रश्न पत्र ज्यादा सरल आया। इससे काफी राहत मिली। पुराने पेपर तो काफी कठिन थे। गणित ने परेशान किया।
-राजीव, अलीगढ़

-गणित के सवालों ने काफी परेशान किया। इसको हल करने में दिक्कत आयी। समय भी ज्यादा लगा। हालांकि हिंदी व सामान्य ज्ञान के प्रश्न सरल आए।
-सचिन चौधरी, अलीगढ़

पिछली बार जो पेपर दिया था। उसमें प्रश्नों के प्रारूप को समझने का मौका मिल गया था। इसी आधार पर परीक्षा की तैयारी की थी। इसलिए पेपर ठीक हुआ।
नेहा, बरेली

-परीक्षा को लेकर काफी समय से तैयारी कर रही थी। इसका फायदा परीक्षा के दौरान मिला, हालांकि गणित के सवालों ने परेशान किया। लेकिन निर्धारित समय में सारे प्रश्न कर दिए।
विनीता, बरेली
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close