कल्याण पर्यवेक्षक पद पर* *चयनित कुल 32 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण
*बदायूं:-* कलक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से प्रदेश में 1526
ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षक का चयन किया गया है। इनमें से जिले में 26 ग्राम पंचायत अधिकारी,
पांच ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) और एक समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद पर चयनित कुल 32 अभ्यर्थियों आए हैं।
इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता,
सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास आदि मौजूद रहे।