मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Thursday, October 24, 2024 | October 24, 2024 Last Updated 2024-10-24T14:30:14Z
    Share
मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महिलाओं के कानूनी अधिकार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद ब्रज संभल देवेन्द्र वार्ष्णेय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता काउंसलर पुलिस परिवार केन्द्र लवमोहन वार्ष्णेय उपस्थित रहे ।

 गोष्ठी में अधिवक्ता लवमोहन वार्ष्णेय ने मिशन शक्ति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम 90 दिन का है। वर्तमान सरकार के महिलाओं के प्रति सजग होने के कारण ही इस तरह की योजना लागू की है।

 उन्होंने छात्राओं को 1090, 1078, 102, 108, 112 आदि नम्बर बताते हुए कहा कि मुसीबत के वक्त आपातकालीन हालातों में इन नम्बर पर कॉल कर मदद मांगे आपकी तत्काल सहायता की जायेगी । अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए
कहा कि महिलाओ को राजनीति में भागीदारी करना एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना आवश्यक है और वे ये तब ही कर पायेंगी जब स्वस्थ होंगी । महिलाओं को कानून की जानकारी होना अच्छी बात है किन्तु यह भी ध्यान रहे कि कानून आपका रक्षक है, किसी का भक्षक नहीं ।

 अतः कभी भी कानूनी अधिकारों का दुरुपयोग न करें | इसके बजाए आप अच्छे से अपनी शिक्षा ग्रहण करें और न्यायिक सेवा को अपना कार्यक्षेत्र बनायें | कार्यक्रम में अधिवक्ता पारस वार्ष्णेय ने छात्राओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों की विशेष एवं विस्तृत जानकारी दी ।

प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप उच्च शिक्ष ग्रहण करें तभी आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी | फिर खुद समाज आपके सामने नतमस्तक होगा । अंत में महाविद्यालय समिति के सचिव अजय कुमार 'आयरन' व प्राचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, दीप्ति रानी,

तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, श्रीनिवास सिंह यादव, सलोनी रस्तोगी, डॉ. गीता, डॉ. बलवीर, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, राजीव कुमार आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग की सहायक आचार्या एवं कार्यक्रम की उपसंयोजिका गीता रानी ने किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close