ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलटी
बिल्सी। बदायूं ।बिजनौर-बदायूं हाईवे पर स्थित गांव खैरी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई।
सतेती गांव की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार की दोपहर हाईवे पर नरैनी की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर का अगला पहिया एकाएक तेज आवाज के साथ फट गया।
इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। उसमें सवार एक महिला के मामूली चोट आई। संवाद