तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल
रामपुर । आपको बता दें कि मामला शहर के गंज थाना क्षेत्र से है जहां मोहल्ला चाह खजाना खां निवासी फैज खां के मामा आफिम खां अपनी दैनिक ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे
कि रास्ते में पहाड़ी गेट के पास बिलासपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार आफिम खां गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद घायल आफिम खां को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। मामले की लिखित रूप में तहरीर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।