जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न

Friday, October 25, 2024 | October 25, 2024 Last Updated 2024-10-25T09:06:39Z
    Share

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न
 कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण/बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

आज दिनॉक 25-10-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत एवं आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा बल्वा ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया।

                            जनपद के समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने/शांति व्यवस्था बनाने आदि क्रियाकलापों के सम्बन्ध में बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों को खदेड़ने, घायलों को अस्पताल ले जानें तथा बलवाइयों की गिरफ्तारी करने आदि का प्रदर्शन किया गया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले,

 एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए बलवा से जुड़े उपकरणों का प्रयोग कर पुलिसकर्मियों को कराया गया अभ्यास तथा टियर स्मोक सेल व नेट आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया

तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन हालातों में किस प्रकार प्रयोग किया जाये, इसके संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गयीं किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से आकस्मिक परिस्थितियों का डटकर सामना किया जा सके। 
               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बलवा ड्रिल टीम में शामिल समस्त पुलिस कर्मियों के उच्चकोटि का प्रदर्शन करने पर सराहना करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।

 बलवा ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसाऱ निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधीकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।*
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close