भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सदर तहसील बदायूं में पंचायत कर के एस डी एम सदर को ज्ञापन सौंपा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सदर तहसील बदायूं में पंचायत कर के एस डी एम सदर को ज्ञापन सौंपा

Tuesday, October 15, 2024 | October 15, 2024 Last Updated 2024-10-15T12:14:46Z
    Share
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सदर तहसील बदायूं में पंचायत कर के एस डी एम सदर को ज्ञापन सौंपा
बदायूं :- 15 अक्टूबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सदर तहसील बदायूं में पंचायत करके एसडीएम सदर को ज्ञापन सोपा बदायूं की धरती से 21 अक्टूबर को मालवीय आवास गृह से कर्ज वसूली के विरोध में जेल भरो के लिए भी जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव से मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान

 सिंह व बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने मुलाकात करके ज्ञापन सोपा तथा वार्ता करके बैंकों की धांधली पर जांच करने के लिए आग्रह किया उल्लेखनीय रहे तहसीलों मासिक पंचायत तहसील सदर में की गई

सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह के द्वारा 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर को सोपा गया मासिक पंचायत को मंडल के वरिष्ठ उपाध्याय चौधरी सौदान सिंह संबोधित करते हुए कहा इस समय बैंकों द्वारा किसानोकी चक्रवर्ती ब्याज अशुद्ध ब्याज लगाकर किसानोकी लूट की जा रही है

उन्होंने कहा 21 अक्टूबर को बदायूं की धरती से जेल भरो शुरू होगा इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा तहसीलों के कर्मियों द्वारा जमीनों में हेरा फेरी की जा रही है जमीन को कागजों में किसी किसान का रकबा बढ़ा
 दिया गया और किसी का घटा दिया गया प्रक्रिया में किसानों का पैसा खर्च होगा और गलती तहसील कर्मियों द्वारा की गई है इस तरह किसानों पैसा बर्बाद होगा तहसील प्रशासन ऐसी कर्मियों को अपने स्तर से ठीक कराये सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा वीयर का मलवा पशुओं

 को खुलेआम बेचकर दुधारू पशुओं में बीमारी फैल रही हैं तथा अल्कोहल की मात्र दूध में भी जा रही है और पशु अल्कोहल के आदी हो चुके हैं इस पर तुरंत पाबंदी लगाने की मांग की गई तहसील अध्यक्ष के द्वारा नए राशन कार्ड पर पैसा लेकर बनाए जा रहे हैं
सालों से लोग घूम रहे हैं उनके नहीं बनते आज ज्ञापन मे कर्ज वसूली पर रोक लगाना व नियम विरुद्ध किसान सम्मन निधि व वृद्धावस्था पेंशन के पैसा से कर्ज वसूली में काटना व बियर का मालवा पशुओं को खुलेआम बेचने पर पाबंदी लगाना वरिनाईया गांव में चकरोड का किस पर झूठा मुकदमा लगाना

 को प्रमुखता से उठाया गया इस अवसर पर जिला प्रचार मंत्री कल्लन मियां सदर तहसील उपाध्यक्ष केसर अली ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर पप्पू सैफी फैयाज अली बृजपाल प्रजापति साबिर हुसैन सुरेश दीवान भंवर पाल सिंह कृष्णपाल सिंह

 ओमपाल नन्हेंलाल शारदा इकराम यादव प्रभादेवी मोहनलाल आदि लोग मौजूद रहे इकराम यादव आधा दर्जन लोगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सदस्यता ग्रहण की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close