बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत ''सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" कार्यक्रम का आयोजन।
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत ''सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों और प्रतीक चिन्हों की फ्लेक्सी लगवाई गई | इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही रोड सेफ्टी क्लब बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में ऐसे विद्यार्थी जो महाविद्यालय में दोपहिया वाहनों से आते हैं उनको हेलमेट लगाकर ही महाविद्यालय में प्रवेश करना होगा । हेलमेट न लगाने वाले छात्र-छात्राओं को 20 रुपए प्रत्येक दिन के हिसाब से जुर्माना देना पड़ेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, रामतीरथ, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि का सहयोग रहा।