चुनावी रंजिश को लेकर एक बार फिर हुई फायरिंग
रामपुर। धनुपरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर पांच दिन पूर्व प्रधान व पूर्व प्रधान के पक्ष के बीच हुए पथराव व फायरिंग के बाद प्रधान पक्ष के एक आरोपी पर रामपुर जाते समय आज बाइक सवार को रास्ते में घेरकर फायरिंग की गई। इस दौरान बाइक सवार युवक बाल बाल बच गया ।
मामले की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए एंव घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी इंतेजार गुरूवार सुबह करीब दस बजे बाइक से अकेले ही
रामपुर सीटी स्केन कराने जा रहे थे। ग्राम प्रधान पति नईम उर्फ बाबू ने बताया कि कोयली तिराहे के पास पहुंचते ही पहले से ही तीन बाइकों पर सवार युवकों ने रामपुर जा रहे उनके तहेरे भाई इंतजार का पीछा कर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग होते ही बीच में रोडवेज की बस आ जाने के कारण वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद पीछा कर रहे लोगों ने उन पर और फायरिंग की लेकिन वह किसी तरह बचते हुए गंज थाना क्षेत्र के चाकू चौक के पास पहुंचे
तो आरोपियों ने उन्हें बाइक से गिरा दिया और मारपीट करने लगे। चीख पुकार पर चाकू चौक के दूसरी ओर चैकपोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को मौके की ओर आते देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।