मैकेनिक बाइक को सही कर ट्राई लेते समय अचानक हुई शॉर्ट सर्किट
कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव शिकार पुर निवासी प्रमोद पुत्र रामौतार की बाइक
भट्टा निकल कर खराब हो गई ।
सड़क पर शॉर्ट सर्किट होने से धू धूकर बाइक जली
सड़क किनारे खराब हुई बाइक को सही करने आया था मैकेनिक।
बाइक सही कर ट्राई करते समय अचानक हुई शॉर्ट सर्किट
बाइक जलती देख लगीं भीड़