मिशन शक्ति के अन्तर्गत चौकी इंचार्ज धमौरा के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज धमौरा में छात्राओं /बालिकाओं को जागरूक किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मिशन शक्ति के अन्तर्गत चौकी इंचार्ज धमौरा के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज धमौरा में छात्राओं /बालिकाओं को जागरूक किया

Saturday, October 5, 2024 | October 05, 2024 Last Updated 2024-10-05T13:04:55Z
    Share
श्रीमान जी आज दिनांक 05.10.24 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में मिशन शक्ति के अन्तर्गत चौकी इंचार्ज धमौरा

उप निरीक्षक विष्णु कुमार, महिला सुरक्षा दल प्रभारी उपनिरीक्षक संध्या रावत, हेड कांस्टेबल 894 सुनील कुमार, महिला हेड कांस्टेबल 78 विनीता पोरस महिला कांस्टेबल

 978 मंजू चौधरी महिला कांस्टेबल 449 मालती द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धमौरा में छात्राओं /बालिकाओं को महिला संबंधी हो रहे अपराधों ,उनकी रोकथाम एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जागरूक करना

कार्य स्थल पर उनकी सुरक्षा ,उत्पीड़न एवं हिंसात्मक गतिविधि को रोकने एवं समस्त आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 ,108, 1098, 1076, 102, 181,112, व 1930 साइबर क्राइम आदि के विषय में जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा दल थाना शहज़ाद नगर जनपद रामपुर
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close