परिवार के मुखिया के नाम से पोर्टल पर बनवाएं फैमली आईडी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

परिवार के मुखिया के नाम से पोर्टल पर बनवाएं फैमली आईडी

Friday, October 25, 2024 | October 25, 2024 Last Updated 2024-10-25T12:36:47Z
    Share
परिवार के मुखिया के नाम से पोर्टल पर बनवाएं फैमली आईडी
बदायूँ 25 अक्टूबर। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुरेश चन्द्र ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि जनपद में जिन परिवारों का राशन कार्ड बना हुआ है उन परिवारों की राशन कार्ड ही आई0डी0 है। इस तरह के परिवार जनपद में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पा रहे हैं, परन्तु जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना हैै

 ऐसे परिवारों को जनपद में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ मिलने में होने वाली परेशानी के दृष्टिगत उन परिवारों को फैमली आई0डी0 एक परिवार एक पहचान से आच्छादित किये जाने हेतु प्रमुख सचिव, नियोजन विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि इस तरह के परिवार,

अपने परिवार के मुखिया के नाम से फैमली आई0डी0 एक परिवार एक पहचान पोर्टल https://familyid.upgov.in के माध्यम से फैमली आई0डी0 बनाएं।
उन्होंने फैमली आई0डी0 एक परिवार एक पहचान योजना को गति प्रदान करने हेतु समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से कहा कि उनकेे अधीनस्थ अधिकरियों/कर्मचारियों का इस पोर्टल पर फैमली

आई0डी0 बनवाएं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने परिवार की फैमली आई0डी0 एक परिवार एक पहचान योजना के अन्तर्गत मुखिया के नाम से पोर्टल https://familyid.upgov.in के माध्यम से जनपद में किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपनी फैमली

 आई0डी0 बनवाएं अथवा तहसील स्तर से, विकास खण्ड स्तर से, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के माध्यम से एवं जिला स्तर से जिला विकास अधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0), के कार्यालय में जाकर फैमली

 आई0डी0 एक परिवार एक पहचान को भी बनवा सकते हैं, किसी प्रकार की समस्या होने पर सुनील बाबू मो0 नं0 9027127826 पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधन करा सकते हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close