बहजोई महाविद्यालय, बहजोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन
कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने शहर की मुख्य जगहों पर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली। रैली के दौरान स्वयंसेवियों ने शहरवासियों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए,
अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवियों के प्रयासों की सराहना की और आह्वान किया
कि वे अपने आस-पास भी साफ़-सफाई का ध्यान रखे। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के अभियान से न केवल शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी आता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया और महाविद्यालय के इस इकाई के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में समाज सेवा और जिम्मेदारी का भाव विकसित करते हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, श्रीनिवास सिंह यादव, सलोनी रस्तोगी,
डॉ. गीता, डॉ. बलवीर, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि का सहयोग रहा।