भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना डीएपी की कालाबाजारी को लेकर उपनिदेशक कृषि से मुलाकात की।
बदायूं :- 22 अक्टूबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना, जिला अध्यक्ष रमाशंकर व युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, डीएपी की कालाबाजारी को लेकर उपनिदेशक कृषि से मुलाकात की।
डीएपी की किल्लत को दूर करने के लिए उन्होंने वार्ता की मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा निजी दुकानदार किसानों को ज्यादा पैसा लेकर डीएपी खाद बेच रहे हैं।
इस समय सरकारी गोदाम पर खाद उपलब्ध नहीं है इसकी किल्लत का नाजायज फायदा दुकानदार उठा रहे हैं। किसान की लूट हो रही है प्रशासन के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
उप कृषि निदेशक ने पूरा भरोसा दिलाया तीन-चार दिन में डीएपी भारी मात्रा में आ रही है गेहूं के लिए कोई परेशानी नहीं होगी तथा गेहूं का बीज भी जल्दी ही बीज भंडारों पर पहुंच जाएगा।
उन्होंने कहा किसानों के लिए मैं दिन-रात मेहनत करके काम कर रहा हूं। पिल्ली जलाने पर सरकार के कड़ी निर्देश है किसान पिलाली न जलाएं किसान खेत में खाद बनाएं या फिर पशुओं के चारे के लिए प्रयोग करें किसान नेताओं ने उप कृषि निदेशक से अनुरोध किया।
कालाबाजारी वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर शिवदयाल सागर, सद्दाम हुसैन, साबिर हुसैन, सुरेश दीवान समेत कई लोग मौजूद रहे।