मुजरिया दंगल में विशाल यादव ने जीती जिला केसरी शील्ड।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुजरिया दंगल में विशाल यादव ने जीती जिला केसरी शील्ड।

Saturday, October 26, 2024 | October 26, 2024 Last Updated 2024-10-26T09:49:44Z
    Share
मुजरिया दंगल में विशाल यादव ने जीती जिला केसरी शील्ड।
पूर्व एम एल सी ने किया पहलवानों का उत्साहवर्धन।
सहसवान मुजरिया अलीगंज पर चल रहे रामलीला महोत्सव में विगत तीन दिन से ही रहे दंगल में शनिवार को जिला स्तरीय कुश्ती में विशाल यादव ने जिला केसरी का खिताब जीता।

     ग्रामीण क्षेत्र के महत्वपूर्ण दंगल में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाहर से आए पहलवानों ने कुश्ती का प्रदर्शन किया।
    शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय दंगल में पूर्व एम एल सी जितेंद्र यादव

ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला कुश्ती में उतरे पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती कराई जिसमें बिचौला टप्पा जमीनी के विशाल यादव ने कदारचौक के नदीम को हराकर जिला केसरी का खिताब जीता।

    दंगल आयोजक सत्यपाल सिंह,विजयपाल सिंह ने शील्ड प्रदान की।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार,वीरपाल सिंह,ओमकार सिंह,दीपक आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close