संचारी रोग अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर बनाए व्हाट्सएप ग्रुप

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संचारी रोग अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर बनाए व्हाट्सएप ग्रुप

Monday, October 28, 2024 | October 28, 2024 Last Updated 2024-10-28T12:14:48Z
    Share
संचारी रोग अभियान अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर बनाए व्हाट्सएप ग्रुप
राज्य औसत से कम ना हो प्रगति, परस्पर समन्वय से अभियान को बनाए सफल
बदायूँ 28 अक्टूबर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने निर्देशित किया कि अभियान की सफलता के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए

। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए विभिन्न संबंधित विभागों के दायित्व निर्धारित किए गए है। सभी अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी परस्पर बेहतर समन्वय से अभियान को सफल बनाएं।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में संचारी व दस्तक अभियान के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संचारी व दस्तक अभियान अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में कोई भी कार्य राज्य औसत से कम नहीं होना चाहिए। इसका विशेष ध्यान संबंधित अधिकारी रखें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दिवाली के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक व स्टाफ अपने तैनाती स्थल पर ही रहे ताकि अकस्मात स्थिति आने पर वह अपनी सेवाएं दे सकें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को और गति से कार्य कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा। उन्होंने कहा कि आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आमजन को जागरूक करना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्कूल व विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जाए ताकि वह अपने माता-पिता व आस-पड़ोस के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक कर सकें। उन्होंने ग्रामों व शहरी निकायों में फॉगिंग व एंटी लार्वा के कार्यों पर गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए कहा।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार, डॉ केके शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन की डॉ पवलीन कौर, अरविन्द राना सहित एमओआईसी व स्टाफ मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close