संवाददाता सुमित कुमार
दो सौ रुपये रिश्वत लेना पड़ा भारी, बिसौली ब्लॉक के सह प्रधान सहायक निलंबित
बिसौली ब्लॉक में तैनात उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक ने एक व्यक्ति से दो सौ रुपये रिश्वत ली। इसका वीडियो वायरल होने पर डीडीओ ने सह प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया।
बदायूं के ब्लॉक बिसौली में तैनात सह प्रधान सहायक सैय्यद इब्ने मोहम्मद का रुपये लगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसका संज्ञान लेते हुए डीडीओ ने उनको निलंबित कर दिया है। साथ ही उनको ब्लॉक उसावां में संबंद्ध कर दिया है।
बिसौली ब्लॉक में तैनात उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक सैय्यद इब्ने मोहम्मद की ओर से एक व्यक्ति से रुपये की मांग की गई। इस पर संबंधित व्यक्ति की ओर से सह प्रधान सहायक को दो सौ रुपये दिए गए। उक्त व्यक्ति ने ही रुपये देते वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
जांच में हुई रुपये लेने की पुष्टि
जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने इसकी जांच खंड विकास अधिकारी बिसौली से इसकी जांच कराई। इसमें उन्होंने रुपये लिए जाने की पुष्टि की। इस पर जिला विकास अधिकारी ने उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक सैय्यद इब्ने मोहम्मद को निलंबित कर दिया गया। इसकी जांच के लिए खंड विकास अधिकारी जगत को दी गई है।