उत्तर प्रदेश झांसी: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के बेबी वार्ड में आग लगने से 10 से अधिक नवजात व नौनिहालों बच्चों काल के गाल में समा गये।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उत्तर प्रदेश झांसी: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के बेबी वार्ड में आग लगने से 10 से अधिक नवजात व नौनिहालों बच्चों काल के गाल में समा गये।

Friday, November 15, 2024 | November 15, 2024 Last Updated 2024-11-16T06:19:37Z
    Share

उत्तर प्रदेश झांसी: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के बेबी वार्ड में आग लगने से 10 से अधिक नवजात व नौनिहालों बच्चों काल के गाल में समा गये।
 यह घटना बेहद ही पीड़ादायक, दिल दहलाने वाली है।

नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में लगी भीषण आग लगने से 10 से अधिक बच्चे की मौत हो गई और 16 अन्य बच्चों घायल हो गए हैं शायद यह संख्या अभी बढ़ने की आशंका है।

यह घटना में कई माता की कोख उजड़ गई। 
सरकार में बैठे नेता सही तरीके से नौनिहाल बच्चों के वार्ड में आग बुझाने के पर्याप्त साधन तक उपलब्ध नहीं करवा पाए शायद इनको हिंदू मुसलमान पर बयान देने से फुर्सत नहीं है। यह व्यवस्था को अमर्यादित परंपरा की शुरुआत है।

गरीबों का दर्द और बेबसी कब तक अनदेखी किया जाएगा।
10 मासूम बच्चों की मौत का दृश्य काफी दर्दनाक और विचलित करने वाला है। सियासत में पैर जमाएं लोगों कब तक नुक्ताचीनी करते रहेंगे।

निश्छलता, असंदिग्ध , सुलभता व तरल चपलता के मनहर पर्याय आने वाले कल में देश दुनिया के कर्णधार नौनिहाल बच्चों कब तक काल के गाल में व्यवस्था के शिकार होते रहेंगे।

 भगवान मृतकों के आत्मा को शांति प्रदान करें पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए।🙏🙏😰😰
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close