मिलक़ - मिलक मुर्शीद नगर भैसोडी के अंतर्गत हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद हसन शाह का 67 वा उर्स पाक़ 7 नवंबर से शुरू होगा।आज से उर्से पाक की तैयारी शुरू हो गई है। देश विदेश से अकीदतमंदो एवं जायरीनों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी शरीफ मुर्शिद नगर में स्थित दरगाह सुल्तान-उल-औलिया हजरत ख्वाजा सूफी मूहम्मद हसन शाह का 67 वा उर्स 7 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक कुल के बाद पूर्ण रूप से संपन्न होगा इस संबंध में दरगाह के सज्जादानशीन ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह ने बताया की 7 नवंबर को नमाज-ए-
असर के बाद सरकारी चादरपोशी होगी बाद नमाज-ए-ईशा महफिल-ए-मिलाद शरीफ़ होगा और उसके बाद महफिल-ए-शमा का आगाज होगा 8 नवंबर को बाद नमाज-ए-असर आम चादरपोशी के बाद रात को बाद नमाज-ए-ईशा महफिले
मिलाद शरीफ और महफिल-ए-शमा का प्रोग्राम दरगाह परिसर में संपन्न होगा 9 नवंबर को सुबह 10:00 बजे कुल शरीफ और उसके बाद महफिल-ए-रंग और महफिल-ए-शमा का प्रोग्राम होगा
उसके बाद लंगर तकसीम किया जाएगा। उसी रात बाद नमाज-ए-ईशा मुशायरा और महफिल-ए शमा की महफिल संपन्न होगी, 10 नवंबर सुबह 10:00 बजे संदल शरीफ और गुस्ल शरीफ़ का प्रोग्राम होगा और उसके बाद महफिल-ए-शमा कव्वाली का प्रोग्राम दरगाह परिसर में संपन्न होगा।