किसान लोक शक्ति संगठन ने नगर मिलक में संगठन का किया विस्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

किसान लोक शक्ति संगठन ने नगर मिलक में संगठन का किया विस्तार

Wednesday, November 6, 2024 | November 06, 2024 Last Updated 2024-11-06T18:33:28Z
    Share
किसान लोक शक्ति संगठन ने नगर मिलक में संगठन का किया विस्तार

मिलक- आज नगर मिलक के अंतर्गत किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष लाला राम गंगवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यवान चौहान जनपद रामपुर पधारेंगे और उसी दिन 7 नवंबर बृहस्पतिवार


 को पहले मुरादाबाद टोल प्लाजा पर उनका भव्य स्वागत होगा उसके बाद जनपद रामपुर के जिला अधिकारी से भेंट वार्ता कर उनको एक ज्ञापन दिया जाएगा। उसके बाद समय 11:00 बजे रामपुर से चलकर नगर मिलक में 12:00 बजे पटेल पार्क में संगठन की एक महा पंचायत को संबोधित करेंगे


, जिसमें जनपद रामपुर मुरादाबाद बरेली के किसान एक बड़ी मात्रा में एकत्रित होकर इस महापंचायत में सम्मिलित होंगे । इस संबंध में किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष एवं संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक लालाराम गंगवार ने


 प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किस लोक शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यभान चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उचित प्रशासनिक व्यवस्था मांग की है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close