किसान लोक शक्ति संगठन ने नगर मिलक में संगठन का किया विस्तार
मिलक- आज नगर मिलक के अंतर्गत किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष लाला राम गंगवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सत्यवान चौहान जनपद रामपुर पधारेंगे और उसी दिन 7 नवंबर बृहस्पतिवार
को पहले मुरादाबाद टोल प्लाजा पर उनका भव्य स्वागत होगा उसके बाद जनपद रामपुर के जिला अधिकारी से भेंट वार्ता कर उनको एक ज्ञापन दिया जाएगा। उसके बाद समय 11:00 बजे रामपुर से चलकर नगर मिलक में 12:00 बजे पटेल पार्क में संगठन की एक महा पंचायत को संबोधित करेंगे
, जिसमें जनपद रामपुर मुरादाबाद बरेली के किसान एक बड़ी मात्रा में एकत्रित होकर इस महापंचायत में सम्मिलित होंगे । इस संबंध में किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष एवं संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक लालाराम गंगवार ने