मिनी स्टेडियम में चार माह बाद भी तैनात नहीं हो सके कोच

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मिनी स्टेडियम में चार माह बाद भी तैनात नहीं हो सके कोच

Wednesday, November 6, 2024 | November 06, 2024 Last Updated 2024-11-07T05:33:05Z
    Share
मिनी स्टेडियम में चार माह बाद भी तैनात नहीं हो सके कोच
बगरैन के मिनी स्टेडियम को चाहिए एक कोच
 बगरैन ।बदायूं । विकासखंड वजीरगंज के मिनी स्टेडियम में करीब चार माह से आज तक कोई कोच तैनात नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों को मिनी स्टेडियम का लाभ नहीं मिल पा रहा। युवा खुद ही सुबह-शाम तैयारी कर रहे हैं। वजीरगंज ब्लॉक के बगरैन में 4.65 कराेड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम बनाया गया।

 तब लगा कि अब युवाओं के सपने साकार हो सकेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।मिनी स्टेडियम बनने के चार माह बाद भी आज तक यहां पर कोच की तैनाती नहीं हो सकी है। ऐसे में युवाओं के सपने टूटने लगे हैं।

वह स्टेडियम में आकर अकेले ही तैयारी करते हैं। उनको सिखाने वाला कोई कोच नहीं हैं। हालांकि, विभाग की ओर से वजीरगंज में तैनात क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को इसका चार्ज दिया गया है। उनके स्तर से युवाओं को खेलों के संबंध में प्रशिक्षण दिए जाने की बात कहीं जा रही है।वहीं, आसपास के गांव से आने वाले सचिन,
 कौशल, विवेक आदि का कहना है क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कभी-कभार ही आते हैं। वह भी कोई जानकारी पूर्ण रूप से नहीं दे पाते हैं।अभी स्टेडियम को बने हुए मात्र चार माह ही हुए हैं। यहां पर लगे हुए सामान की घटिया क्वालिटी कहें या फिर देखरेख को अभाव।

 जो वहां पर लगे ओपन जिम का सामान खराब होने लगा है। फिटनेस मशीन का सामान टूटने लगा है। इससे युवाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।मिनी स्टेडियम बनने की स्थानीय युवाओं को काफी खुशी थी।

अब सभी को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। बल्कि स्टेडियम में तैनात हो जाएगी। क्योंकि यहां पर कोच मिलेगी। उनसे बेहतर सीखने के लिए मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close