गुमशुदा फार्माशिस्ट के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के संबंध में

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गुमशुदा फार्माशिस्ट के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के संबंध में

Thursday, November 7, 2024 | November 07, 2024 Last Updated 2024-11-07T11:30:52Z
    Share

 गुमशुदा फार्माशिस्ट के
 अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के संबंध में
दिनांक 17.10.2024 को शाकिर अली (फार्माशिस्ट, जिला अस्पताल बदायूँ) के परिजनों द्वारा शाकिर अली की गुमशुदगी की सूचना थाना कोतवाली पर दर्ज कराई गई

 तथा दिनांक 20.10.2024 को परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी को मु0अ0सं0 372/24 धारा 140(1) बीएनएस में तरमीम किया गया । विवेचना व संकलित साक्ष्यों के आधार पर 1.शाहिद अली पुत्र स्व0 वाहिद अली 2. आरिश पुत्र

 शरीफ अहमद नि0गण मोहल्ला काजी कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायूँ व 3. नाजमा पुत्र दिलशाद नि0 कादरी कालोनी थाना कोतवाली (बदायूँ) को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close