बिल्सी में आनलाईन रुपए ट्रांसफर कराऐ, रूपये दिऐ बगैर दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर फरार
Badaun November 7, 2024
बिल्सी बदायूं 7 नवंबर। बिल्सी में सरेआम एक आनलाईन रूपए ट्रांसफर करने वाली बीसी से 13700 रुपये की छिनेती की वारदात हो गई। रूपए एक खाते में ट्रांसफर कराने के बाद दिये बगैर दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर युवक फरार हो गया। दुकानदार पकड़ो पकड़ो कहते रह गये। पुलिस सीसीटीवी के आधार
पर युवक की पहचान करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार बिल्सी के बाजार में योगेश वार्ष्णेय की बैंक बीसी है आज दोपहर एक युवक आया एक खाते में 13700 रू ट्रांसफर कराऐ रूपये मांगने पर जेब से मिर्च पाउडर डालकर युवक रूपये दिये बिना ही भाग गया।
पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान कराने में जुटी है। वही जिस खाते में रूपए ट्रांसफर हुए हैं उसकी भी जांच-पड़ताल कर रूपये व खाते को फ्रीज कराने को बैंक से सम्पर्क कर रही है। बहरहाल इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया है।