बिल्सी बदायूं।एसडीएम रिपुदमन सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को नगर समेत क्षेत्र में खाद की कई दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर समेत सभी अभिलेख चेक किए। ज्यादातर दुकानों पर विभाग की ओर से यूरिया और डीएपी केसत्यापन का कोई ब्योरा नहीं मिला। जिसके लिए जांच के निर्देश दिए गए ।
इस कार्रवाई से दुकानदारों में खासा हड़कंप मच गया। कई तो अपनी दुकानें बंद करके भाग गए।एसडीएम ने नगर के बदायूं और खैरी बस स्टैंड के निकट स्थित खाद की दुकानों के अलावा क्षेत्र के गांव खितौरा और उघैती में खाद की चार दुकानों पर छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं।
इनका संज्ञान लेकर डीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर डीएपी की कालाबाजारी और ओवररेटिंग नहीं करने दी जाएगी। जो भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया
तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कृषि सहायक प्रदीप कुमार, हरिओम सिंह, सूरज भारती आदि मौजूद रहे।