श्री प्राचीन रामलीला मैदान बिसौली में राधारानी के भजनों ने माहौल को बनाया भक्तिमय

Notification

×

All labels

All Category

All labels

श्री प्राचीन रामलीला मैदान बिसौली में राधारानी के भजनों ने माहौल को बनाया भक्तिमय

Friday, November 15, 2024 | November 15, 2024 Last Updated 2024-11-15T12:54:29Z
    Share
श्री प्राचीन रामलीला मैदान बिसौली में राधारानी के भजनों ने माहौल को बनाया भक्तिमय

बिसौली। नगर के श्री प्राचीन रामलीला मैदान पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। वृंदावन से आए अंकुश महाराज और उनके साथ आए रसिकों ने भजन गाकर माहौल भक्तिमय बनाया।

 इसके बाद राधा नाम का संकीर्तन हुआ। पंडाल में जमकर राधा रानी और सांवरे सरकार के जयकारे लगे। राधेकृष्ण की आरती के बाद समापन हुआ।

इस मौके पर राधारानी प्रेम सेवा समिति के व्यवस्थापक मनोज यादव, संजीव मिश्रा, अमित अग्रवाल, कीर्ति शाक्य, मुकेश शंखधार, पवन गुप्ता, प्रमोद यादव मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close