शिव शक्ति भवन मंदिर में धूमधाम हुआ शिव विवाह, आरती कर बांटा गया प्रसाद

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव शक्ति भवन मंदिर में धूमधाम हुआ शिव विवाह, आरती कर बांटा गया प्रसाद

Friday, November 15, 2024 | November 15, 2024 Last Updated 2024-11-15T13:56:05Z
    Share
शिव शक्ति भवन मंदिर में धूमधाम हुआ शिव विवाह, आरती कर बांटा गया प्रसाद

बिल्सी। बदायूं ।नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में बृहस्पतिवार को शिव विवाह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। बाद में यहां आरती कर सभी को प्रसाद बांटा गया।यहां पहले नगर के कुटी मंदिर के महंत एवं

 गायक कलाकार मुकेश शर्मा एवं पार्टी ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। कलाकारों ने संगीत की धुन पर शिव विवाह को गाकर सुनाया। इसके अलावा यहां सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गईं।

जिसमें श्री राधा कृष्ण, श्री शिव पार्वती आदि के स्वरूपों ने भजनों पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बादमें भोलेनाथ एवं मां पार्वती की आरती के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर अनुभव, राजीव, आशा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close