अवैध खनन करते पाए गए दो ट्रैक्टर ट्राली को राजस्व विभाग की टीम ने किया सीज
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली राजस्व विभाग बरेली की टीम के द्वारा अवैध खनन कर रहे लोगों की दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पड़कर मीरगंज पुलिस को सौंप दिया। पुलिस में उप जिला अधिकारी के निर्देश पर दोनों ट्रैक्टर को सीज कर दिया।
कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में बेखोफ खनन करते हुए देखे गए ठिरिया खेतल के सामने बह रही वहगुल नदी के पास फुरकान के आम और अमरूद का बाग है ,माफिया नदी के किनारे बाग के पास दिन और रात खनन कर रहे हैं। फुरकान ने बताया कि उन्होंने पहले उन लोगों को मना किया
ना मानने पर उन्होंने उप जिला अधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता को फोन कर दिया जिसके बाद एसडीएम ने राजेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनको देखकर खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर गाड़ी लेकर भागने लगे लेकिन राजस्व विभाग की टीम ने उन लोगों को पकड़ लिया,
पकड़ने के बाद ट्रैक्टरों की चाबी निकाल ली , अन्य लोग भाग गए टीम दोनों ट्रैक्टर गाड़ी को थाना मीरगंज ले गई। लेखपाल आदित्य गंगवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया।