मनौना गांव में युवक की सिर कुचलकर हत्या, बाग में मिला शव, आसपास पड़े थे नशे के इंजेक्शन
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार सुबह बाग में पड़ा मिला। पुलिस जांच कर रही है।
बरेली। आंवला ।थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मनौना गांव के बाहर बाग में 22 वर्षीय युवक शरीफ अहमद का शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में तारकशी के लिए लगाए जाने वाले सीमेंट के पोल से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी।
उसके बड़े भाई शफीक अहमद ने पुलिस को अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ तहरीर दी।शव के आसपास नशे के इंजेक्शन भी पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक शरीफ अहमद नशा करता था। हो सकता है कि उसके ही दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी हो।
शनिवार रात गांव में एक बरात आई थी, जिसमें डीजे पर डांस हो रहा था। आधी रात तक तय शरीफ को वहां देखा गया था, पुलिस बरात के वीडियो देख रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।