ककोडा मेला – हर ओर नजर आ रहा आस्था और उल्लास का संगम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ककोडा मेला – हर ओर नजर आ रहा आस्था और उल्लास का संगम

Sunday, November 10, 2024 | November 10, 2024 Last Updated 2024-11-11T04:10:34Z
    Share
ककोडा मेला – हर ओर नजर आ रहा आस्था और उल्लास का संगम
 
बदांयू 10 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा पर लगे ककोडा गंगा मेले में आस्था के साथ उल्लास का संगम नजर आने लगा है। दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ मेले की ओर रुख करती रही। श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पुण्य कमाने के लिए इस कदर उल्लास में भरे हैं कि उन्होंने घर और खेतीबाड़ी की चिंता छोड़ दी है।

मन में गंगा मैया के दर्शन और प्रतिदिन पुण्य कमाने की लालसा लेकर आस्था का कारवां ककोडा मेले की तरफ बढ़ रहा है।
कार्तिक पूर्णिमा पर मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध ककोडा मेला में पतित पावनी गंगा किनारे लग रहे गंगा मेले का उद्घाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा 14 नवंबर को करेंगे। सदियों से लगता आ रहा मेला ककोडा आस्था,


श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। इसलिए दूरदराज के श्रद्धालु पतित पावनी में सूर्य की किरण निकलने से पहले ही स्नान कर पुण्य कमाने के लिए गंगा तट पर डेरा डाल देते हैं। इस समय चीनी मिल शुरू हो गए हैं। गेहूं की बुवाई के लिए गन्ने की फसल काट खेत खाली करने हैं,
 लेकिन ककोडा मेले के उल्लास में डूबे श्रद्धालुओं ने घर और खेतीबाड़ी की चिंता त्याग दी है। कार्तिक पूर्णिमा पास आते ही ककोडा मेले का रुख कर दिया है। मन में एक ही लालसा है कि प्रतिदिन गंगा मैया में स्नान कर पुण्य कमाएंगे।

इसी लालसा को लेकर रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राॅली ककोडा गंगा मेले के लिए कूच कर रहे हैं। बदांयू,कादरचौक, उझानी कादरचोक मार्गों से श्रद्धालुओं का कारवां ककोडा की तरफ उमड़ रहा है। पूरे दिन श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close