सीएमओ कार्यालय के लिपिक ने नौकरी लगवाने के नाम पर की ढाई लाख रुपए की ठगी
,,दर्ज हुआ मुकदमा,,
सीएमओ कार्यालय बरेली का लिपिक बनकर चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए हड़प् लिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, बारादरी थाना क्षेत्र के निवासी अनिकेत शर्मा ने पुलिस को दिए
प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके बड़े भाई नौकरी की तलाश में भटक रहे थे इसी दौरान उनकी मुलाकात पुराना शहर निवासी अभिषेक सक्सेना से हुई अभिषेक ने बताया कि वह योगी हेल्थ कार्यालय में तैनात है उसने अनिकेत से कहा कि उनके भाई की जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी पद पर परमानेंट नौकरी लगवा देगा
इस प्रकार का झांसा दिया। अभिषेक ने अनिकेत को बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर बुलाकर मिठाई लख रुपए ले लिए ढाई लाख रुपए लेने के बाद अभिषेक ने ₹10 दिए स्टांप पर लिख कर दिया कि अगर मैं नौकरी नहीं लगता सका तो वह 5 अप्रैल तक ₹500000 वापस करेगा,
अभिषेक खुद को सीएम कार्यालय का कलर बताता था अनिकेत ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए अगर अभिषेक ने रुपए वापस नहीं किया तो मैं आगरा कर आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा, अनिकेत के प्रार्थना पत्र पर बारादरी पुलिस मुकदमा दर्ज का जांच में जुट गई है।।