संभल की घटना के बाद पुलिस अलर्ट, ड्रोन से रख रही नजर
बदायूं/बिनावर:-संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर बदायूं जिले की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
थाना पुलिस ड्रोन के माध्यम से मस्जिदों के आसपास और मिश्रित आबादी में घरों के ऊपर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
बुधवार को तमाम क्षेत्रों में निगरानी की गई।संभल में भड़की हुई हिंसा को देखते हुए शासन ने प्रत्येक जिले की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।
सुरक्षा के मद्देनजर बिनावर पुलिस ने कस्बा में ड्रोन कैमरे से निगरानी की कस्बा में अचानक उड़े ड्रोन से लोगों में तरह-तरह की चर्चा रही।
पुलिस ड्रोन के माध्यम से लोगों के घरों की छतों पर निगाह रख रही है कि किसी के घर की छत पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं रखी है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। अगर किसी ने माहौल को खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।