उझानी टहलने निकले युवक का कुंऐ में शव मिलने से ,परिवार में कोहराम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उझानी टहलने निकले युवक का कुंऐ में शव मिलने से ,परिवार में कोहराम

Saturday, November 16, 2024 | November 16, 2024 Last Updated 2024-11-16T14:40:26Z
    Share
उझानी टहलने निकले युवक का कुंऐ में शव मिलने से ,परिवार में कोहराम

पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

उझानी बदायूं 16 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरपालपुर में सुबह टहलने के लिए घर से निकले युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बब्लू नाथ (35) पुत्र साबनाथ सुबह तड़के अपने कुत्ते के साथ टहलने निकले थे।

इसी दौरान एक खेत में पशुओं को फसल खाता देख वह पशुओं को खेत से दौड़ाने लगे तभी झाड़ियों मे छिपे कुएं में गिर गये। जब काफी देर तक वह अपने घर वापस नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की।परिजन खोजते हुये जब कुएं के पास पहुंचे तो वहां उनका कुत्ता बैठा मिला।

 जिसके बाद कुएं से उनको निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।जानकाररी के मुताबिक मृतक बब्लू का विवाह हो चुका है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


 जानकारी के मुताबिक मृतक बब्लू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे ।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close