कतगाव रामलीला महोत्सव मे जिला पंचायत सदस्य ने मंच उद्घाटन और आरती में लिया भाग
विकास खंड वजीरगंज के क्षेत्र ग्राम पंचायत कतगांव में रामलीला महोत्सव का मंच तथा आरती के द्वारा संचालन जिला पंचायत सदस्य सुनिरा गौर द्वारा किया गया ।
महाशिव रामलीला कमेटी कतगाव के मेला अध्यक्ष लालूराम मौर्य एवं अन्य पदाधिकारियो ने वजीरगंज से आए हुए सभी आगुंतको का माला अर्पण एवं अंग वस्त्र तथा पटका डालकर और राम का चित्र देकर स्वागत किया ।
फीता काटकर मंच का शुभारंभ किया तथा जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि रामलीला मंचन एक माध्यम है जिससे बच्चों में संस्कार विकसित किया जाता है । रामलीला के माध्यम से माता-पिता के वचनों का पालन करना , भाई-भाई का प्यार , पतिव्रता महिला का दायित्व आदि सीखने के लिए मिलता है ।