कतगाव रामलीला महोत्सव मे जिला पंचायत सदस्य ने मंच उद्घाटन और आरती में लिया भाग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कतगाव रामलीला महोत्सव मे जिला पंचायत सदस्य ने मंच उद्घाटन और आरती में लिया भाग

Wednesday, November 6, 2024 | November 06, 2024 Last Updated 2024-11-07T02:20:50Z
    Share
कतगाव रामलीला महोत्सव मे जिला पंचायत सदस्य ने मंच उद्घाटन और आरती में लिया भाग

विकास खंड वजीरगंज के क्षेत्र ग्राम पंचायत कतगांव में रामलीला महोत्सव का मंच तथा आरती के द्वारा संचालन जिला पंचायत सदस्य सुनिरा गौर द्वारा किया गया ।

महाशिव रामलीला कमेटी कतगाव के मेला अध्यक्ष लालूराम मौर्य एवं अन्य पदाधिकारियो ने वजीरगंज से आए हुए सभी आगुंतको का माला अर्पण एवं अंग वस्त्र तथा पटका डालकर और राम का चित्र देकर स्वागत किया ।

  फीता काटकर मंच का शुभारंभ किया तथा जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि रामलीला मंचन एक माध्यम है जिससे बच्चों में संस्कार विकसित किया जाता है । रामलीला के माध्यम से माता-पिता के वचनों का पालन करना , भाई-भाई का प्यार , पतिव्रता महिला का दायित्व आदि सीखने के लिए मिलता है ।

 इस मौके पर मेला अध्यक्ष लालू राम मौर्य और संरक्षण सुदेश कुमार शर्मा आदि लोगों ने राम दरबार का चित्र देखकर स्वागत किया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close