गोशाला रोड पर काली मंदिर में हुई मां काली की प्राण प्रतिष्ठा
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या छह गोशाला रोड पर स्थित काली मंदिर में बृहस्पतिवार को ब्रह्मदेव मां की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई। यहां हवन-यज्ञ के बाद प्रतिमा का जलाभिषेक कराया गया। इसके बाद प्रतिमा को मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित किया गया।
माता-बहनें ने भजन गाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालाजी दरबार के मंहत राजेश कुमार जाजू महाराज, अमित माहेश्वरी समेत माता की रानी के भक्तों का सहयोग रहा।
बताते है कि कल (आज) छह दिसबंर को यहां विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें आसपास के लोग माता रानी का प्रसाद ग्रहण करेगें ।