उरैना गौशाला में गोवंशों की हो रही दुर्दशा, चारा न होने पर सड़ा हुआ, भूसा खाने को मजबूर गोवंश
बजीरगंज :: क्षेत्र के गांव उरैना मे बनी गौशाला, जिसमें लगभग 65 से 70 गोवंश हैं, लेकिन उनकी कोई, केयर नहीं हो रही है, ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण, गोवंशों की हो रही दुर्दशा, एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, गौशाला के लिए, धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी, कोई देखरेख नहीं की जा रही है,
भूख प्यास से तड़प रहा है गोवंश, सूखा भूसा बा गोबर से सना हुआ, उर्दू का भूसा खाते हुए गोवंशों का वीडियो वायरल,
गौशाला में मौजूद देखरेख करने वाले सज्जन से बात करने पर मालूम हुआ, की ग्राम प्रधान बाहर गए हुए हैं, गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं पाई गई, गौशाला में ना ही लाइट की सुविधा उपलब्ध थी, और ना ही खान-पान की सुविधा उपलब्ध,
जब इस बात की सूचना, बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष मोहित चौहान को जानकारी हुई, तो उन्होंने अपनी टीम के साथ, क्षेत्र में आने वाली गौशालाओं का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पाया कि कई गौशालाओं में, गोवंशों की दुर्दशा हो रही है,
बजरंग सेवना के जिला अध्यक्ष मोहित चौहान ने स्वयं जाकर, उरैना गौशाला का निरीक्षण किया, जिसमें गौशाला की प्रत्येक व्यवस्था फेल पाई गई, जिला अध्यक्ष ने गोवंश की दुर्दशा देख,
नाराजगी जताई, जिला अध्यक्ष के साथ मौजूद नेशनल 24 लाइव न्यूज़ की टीम, संवाददाता सर्वेश गुप्ता व कैमरामैन विकास कुमार के साथ, पूरी घटना को,कैमरे में कैद किया गया,