फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दो वांछित अभियुक्त
जनपद बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश अनुसार जिले में जुर्म के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी
फरीदपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो नफर वांछित अभियुक्त बसंत उर्फ चंद्रपाल पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम बंडिया खुर्द थाना
फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली एवं राजवीर पुत्र बसंत उर्फ चंद्रपाल निवासी ग्राम वडियां खुर्द थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली को ग्राम रसेवन की पुलिया के पास फतेहगंज पूर्वी दातागंज रोड पर लगभग दोपहर 12:00 बजे गिरफ्तार किया
गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा ,एक कांता को बरामद कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।।