नगर के भदवार गर्ल्स इंटर कालेज में हुआ आयोजन
उझानी बदांयू 2 दिसंबर। आज भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज,में जेसीआई के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट “गर्ल्स ऑन व्हील्स” के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन शिक्षा के प्रति दृढ़ छात्राओं को प्रोत्साहित करना और उनकी शैक्षिक यात्रा को सुलभ बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान, कक्षा 9 की होनहार छात्रा कु. काजल (पुत्री मैकूलाल, ग्राम फतेहपुर , जो 5 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आती हैं, को साइकिल प्रदान की गई। यह पहल न केवल उनकी कठिनाइयों को कम करेगी, बल्कि उनके घर से स्कूल आने-जाने के समय को काम करेगी और उसे समय की बचत कर अपना कौशल विकास में सदुपयोग कर छात्राएं अपने सपनों को पंख भी देगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ
गर्ल्स ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर श्री सुधांशु गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने भदवार गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा, “आप में वह शक्ति है जो असंभव को संभव बना सकती है। खुद की क्षमताओं को पहचानें, कठिनाइयों को अवसर में बदलें, और समाज में एक नई पहचान स्थापित करें।
श्री गुप्ता ने कहा, “सपने केवल देखे नहीं जाते, उन्हें जीना पड़ता है। असफलताओं से सीखते हुए और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखते हुए आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता माथुर ने कहा, “यह प्रोजेक्ट न केवल छात्राओं को प्रोत्साहित करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।”
जेसीआई नोएडा एनसीआर और जेसीआई उझानी के के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं सुदर्शना भाटिया, साक्षी धवन, तनिषा, और अन्य टीचर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जफर सर ने किया।