गुफरान मियां की याद में शेरी नाशिस्त का आयोजन गुफरान अवार्ड से भी नवाजा गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गुफरान मियां की याद में शेरी नाशिस्त का आयोजन गुफरान अवार्ड से भी नवाजा गया

Thursday, December 12, 2024 | December 12, 2024 Last Updated 2024-12-12T11:48:14Z
    Share
गुफरान मियां की याद में शेरी नाशिस्त का आयोजन गुफरान अवार्ड से भी नवाजा गया

रामपुर। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के तत्वाधान में मोहल्ला बजोड़ी टोला में फरहत अली खान के आवास पर याद ए गुफरान के नाम से शेरी नाशिस्त का आयोजन किया गया।
जिसमें मुल्क के नामवर शोअरा ने हिस्सा लिया। गुफरान में की अदबी समाजी और सहाफी क़िज़्मात पर रोशनी डालते हुए याद किया गया। गुफरान मियां मान्यता प्राप्त पत्रकार थे और उनकी मृत्यु करोना के कारण हुई थी। याद ए गुफरान कार्यक्रम में शौराह हजरात को 

मियां गुफरान अवार्ड और शाल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा की मुल्क क़ौम और ऊर्दू जुबान ख़िज़्मत हम और वतन ए रामपुर हमेशा करते रहेंगे। जिन शायरों ने अपने कलाम से नवाजा फोन में उस्ताद शायर मंजर वाहिदी नईम नजमी अशफाक जेडी डॉक्टर अदनान जियाई माजिद रामपुरी मजहर मियां मजहरी रहे। 

सदा रक सदारत मंजर वाहिदी और निजामत सैयद मजहर मियां ने की। मुख्य अतिथि सौलत अली खान रहे ।समाईन में सैयद मुकर्रम मियानदीम खान रेहान खान खुर्रम खान शरीफ रहमान खान इमरोज खान आफताब खान गुड्डू ताहिर खान नदीम खान गुडडू सैयद नदीम मियां सैफ खान समी खान।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close