बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पी.एम.श्री. संविलियन विद्यालय वजीरगंज के बच्चों की हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
वजीरगंज।बदायूं। पी.एम.श्री. योजना के अंतर्गत संविलियन विद्यालय वजीरगंज के बच्चों की हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग के बालकों ने किया प्रतिभाग यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित कराई गई ।
जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग की रेस में सुशांत ने प्रथम स्थान तथा चिराग ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा 100 मी. बालिका वर्ग में फलक ने प्रथम स्थान एवं पूजा ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़
बालक वर्ग में हर्ष ने प्रथम स्थान तथा अरुण ने द्वितीय स्थान हासिल किया एवं इसी के साथ 50 मी दौड़ बालिका वर्ग में मुस्कान ने प्रथम स्थान तथा कनक ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एवं कबड्डी टीम बालक वर्ग में अतुल एंड पार्टी की टीम विजेता रही
तथा बालिका वर्ग में आशा एंड रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही। विजयी छात्रों को कुसुम देवी इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित बच्चों को ट्रॉफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
खेल शिक्षक गुरुदेव शर्मा द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं को कराया गया। इस मौके पर शिक्षक शरद चंद्र वार्ष्णेय , संजय सिंह, राजू आजाद ,लालता प्रसाद, आशा रानी, अनामिका वर्मा , प्रवेश सिंह अरविंद कुमार, रीना शर्मा , हरीश चंद्र शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षक और ब्लॉक कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।