किसानो के हक मे हमेशा लड़ेंगे वीरेश शर्मा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

किसानो के हक मे हमेशा लड़ेंगे वीरेश शर्मा

Sunday, December 1, 2024 | December 01, 2024 Last Updated 2024-12-01T12:10:02Z
    Share
किसानो के हक मे हमेशा लड़ेंगे वीरेश शर्मा 

रामपुर ।आज भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता पटबाई मे सरस्वती शिशु मंदिर मे लगभग 400 कार्यकर्ता धरने पर बैठे l प्रांत संगठन मंत्री सुनील जी ने किसानो से कहा जो अधिकारी किसानो का सम्मान नहीं करता उसको कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं हैल
 धरने पर ही पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस क्षेत्र अधिकारी शाहाबाद श्री संगम कुमार जी आए किसानों के समक्ष बैठ गए उन्होंने जानकारी दी एक दरोगा दो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया हैl इंस्पेक्टर पटबाई पर विभागीय जाँच प्रारंभ कर दी गई है l

इन्हे भी 8 दिन बाद  हटा दिया जायेगा l भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने सभी किसानो को बताया यदि इंस्पेक्टर के खिलाफ 8 दिन के बाद करवाई नही होती है l तो हम सभी किसान भाई जिला कलेक्ट्रेट रामपुर मे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे l

जिसकी सभी जिम्मेदारी श्री मान पुलिस अधीक्षक की होगी l और यह कहकर प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की जिला मंत्री राजीव  चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गगवार,  युबा प्रमुख विशाल दुबे,

जिला कोषाध्यक्ष रामवीर जी, ब्लॉक   अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता , राजेश लोधी अरविंद कुमार घनश्यामपुर में पवन शर्मा सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहेl
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close