डीएम ने की एमओयू के कार्यों की प्रगति की समीक्षाएमओयू को धरातल पर उतारने में सहायक बने अधिकारी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम ने की एमओयू के कार्यों की प्रगति की समीक्षाएमओयू को धरातल पर उतारने में सहायक बने अधिकारी

Thursday, December 19, 2024 | December 19, 2024 Last Updated 2024-12-19T11:10:01Z
    Share
डीएम ने की एमओयू के कार्यों की प्रगति की समीक्षा
एमओयू को धरातल पर उतारने में सहायक बने अधिकारी
बदायूँः 19 दिसम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में विभिन्न क्षेत्रों के लिए उद्यमियों द्वारा किए गए मेमोरेंडम आफ एसोसिएशन (एमओयू) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्यम स्थापित होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर किए गए आवेदन से संबंधित आपत्तियों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने तथा उद्यमियों को विभिन्न विभागों से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि जनपद में 160 एमओयू हुए थे जिनमें से 62 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार थे तथा इनमें से 33 में कमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने शेष एमओयू को भी धरातल पर उतरने में अधिकारियों को सहायक बनने के लिए कहा।

जनपद में उद्योग स्थापित करने वाले विभिन्न उद्यमियों ने बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता पर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी मौजूद रहे।
-------------------------
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close