महाकुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर एक बिजनेसमैन को लगाई 53000 की चपत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

महाकुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर एक बिजनेसमैन को लगाई 53000 की चपत

Monday, January 27, 2025 | January 27, 2025 Last Updated 2025-01-27T16:39:48Z
    Share
महाकुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर एक बिजनेसमैन को लगाई 53000 की चपत

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना इज्जतनगर के रहने वाले व्यवसायी ऋषभ और उनके परिवार से महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगी की गई। ठगी करने वाले ने परमार्थ कुंभ काटेज के नाम पर फर्जी बुकिंग लेटर और सुविधाओं का लालच देकर 53050 rs की ठगी कर ली। बिजनेसमैन ऋषभ ने इस बात की रिपोर्ट नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई है। 

बिजनेसमैन ऋषभ के अनुसार उनके पिता ने महाकुंभ में ठहरने के लिए गूगल पर सर्च किया। जहां पर उन्हें परमार्थ कुंभ नामक एक वेबसाइट प्राप्त हुई जिसमें दिए गए नंबर पर जब संपर्क किया गया तो कंपनी के कॉटेज सेक्टर 25 में होने की जानकारी दी गई।

 ठगी करने वाले ने व्हाट्सएप पर परमार्थ कुंभ मेला प्रयागराज के नाम से अकाउंट बनाकर काटेज की कुछ तस्वीरें और बुकिंग की जानकारी भी भेजी। उसके बाद पिता के कहने पर उसने ₹53050 का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बताए गए खाते में जमा करवा दिया।

बुकिंग के बाद बिजनेसमैन को ठग ने एक बुकिंग लेटर भेजा, जिसमें रहने के साथ-साथ खाने और नाश्ते की सुविधा की बात भी लिखी हुई थी। बुकिंग कंफर्म होने के बाद प्रार्थी ने जब उन लोगों से संपर्क करना चाहा तो उन लोगों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। उसके बाद व्यापारी ने लेटर पर लिखे हुए

 जीएसटी नंबर की जांच की तो पता चला कि यह आदित्य बिरला मनी लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है। यह जानने के बाद उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। उसके बाद पीड़ित व्यापारी ने इस बात की रिपोर्ट नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close